Saturday 20 June 2015

GK Sports 2015 General Knowledge - खेल सामान्य ज्ञान

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति का मुख्यालय कहा पर स्थित है - लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड
  • भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न पाने वाले दुनिया का इकलौते क्रिकेटर कौन है -सचिन तेंदुलकर
  • पहला आईसीसी टेस्ट क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियनशिप कब और कहाँ होगा - 2017, इंग्लैंड
  • 2016 के ओलम्पिक खेल कहाँ पर आयोजित होंगे - रिओ डि जिनेरिओ, ब्राज़ील
  • 2014 फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप किस देश ने जीता था - जर्मनी
  • 2018 का फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप कहाँ आयोजित होगा - रूस
  • भारत ने ओलम्पिक में हॉकी में कितने गोल्ड मेडल जीतें हैं - 8
  • हॉकी का जादूगर किस खिलाडी को कहा जाता है - मेजर ध्यानचंद
  • 2015 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बेसडर किस खिलाड़ी को बनाया गया है -सचिन तेंदुलकर
  • वन डे क्रिकेट का सबसे पहला दोहरा शतक किसने लगाया था - सचिन तेंदुलकर
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले इकलौते क्रिकेटर कौन हैं - सचिन तेंदुलकर
  • 2011 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैन ऑफ़ टूर्नामेंट किस खिलाड़ी को चुना गया था -युवराज सिंह
  • सबसे अधिक बार फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड किस टीम के नाम है -ब्राज़ील, 5 बार
  • सबसे अधिक बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड किस टीम के नाम है -ऑस्ट्रेलिया, 4 बार
  • टेनिस में किस खिलाड़ी को क्ले कोर्ट का किंग कहा जाता है - राफेल नडाल, स्पेन
  • विश्व प्रसिद्ध गामा पहलवान का असली नाम क्या था - गुलाम मोहम्मद
  • भारत को 1996 के एटलांटा ओलम्पिक में टेनिस में कांस्य पदक जिताने वाले खिलाड़ी का नाम क्या है - लिएंडर पेस
  • टेनिस में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है – जिम्मी कोनर्स, अमेरिका, 1253 जीत
  • सबसे ज्यादा बार कबड्डी विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड किस देश के नाम है - भारत
  • वन डे क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है - एबी डिविलियर्स, साउथ अफ्रीका, 31 गेंदों में
  • फीफा ने 2014 का प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड किस खिलाड़ी को दिया - क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पुर्तगाल
  • अखिल भारतीय फुटबॉल संघ ने किस खिलाड़ी को 2014 का प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड दिया - सुनील छेत्री
  • फीफा ने किस किस खिलाड़ी के गोल को साल का सर्वश्रेष्ठ गोल चुना - जेम्स रोड्रिग्ज, कोलंबिया
  • अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ ने किस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ पुरुष चैंपियन खिलाड़ी का खिताब दिया - नोवाक जोकोविच, सर्बिया
  • अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ ने किस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ महिला चैंपियन चुना - सेरेना विलियम्स, अमेरिका
  • सर्वश्रेष्ठ पुरुष युगल का खिताब अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ ने किसको दिया - ब्रायन बंधू (बॉब और माइक ब्रायन), अमेरिका
  • फीफा ने किसे यूरोप का सर्वश्रष्ठ कोच चुना - डिएगो सिमेयोन
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है -महेंद्र सिंह धोनी, भारत, 134 बार
  • सर डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग औसत क्या था – 99.94
  • टेस्ट क्रिकेट में भारत का सफलतम कप्तान कौन है - महेंद्र सिंह धोनी, 27 जीत
  • 2014 के फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट किस खिलाड़ी ने जीता है - जेम्स रोड्रिग्ज, कोलंबिया
  • 2014 के फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में गोल्डन बॉल किस खिलाड़ी ने जीता है - लिओनल मेस्सी, अर्जेंटीना
  • 2014 के फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में गोल्डन ग्लव्स किस खिलाड़ी ने जीता है - मैनुएल नेउर, जर्मनी
  • टेनिस में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड किस खिलाड के नाम है - रॉजर फेडरर, स्विट्ज़रलैंड
  • टेनिस में एक ही वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम को दो बार जीतने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है - रोड लेवर, ऑस्ट्रेलिया 1962 और 1969
  • पहली भारतीय महिला जिसने एशियाई गेम्स में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था -कमलजीत संधु
  • रिकी पोंटिंग को किस नाम से जाना जाता है - पंटर
  • किस NBA खिलाड़ी ने आखिरी 7 सेकण्ड्स में 8 प्वाइंट स्कोर करके अपनी टीम को जिताया था -  रेग्गी मिलर
  • 02-10-1983 को भारत और पाकिस्तान के बीच जयपुर में हुए टेस्ट क्रिकेट मैच में कौन सा नया नियम लागू हुआ - नो बॉल और वाइड बॉल के लिए एक्स्ट्रा रन न देना
  • अनिल कुंबले ने किन दो काउंटी के लिए क्रिकेट खेला - नॉर्थहेम्पटनशायर और लीस्टरशायर
  • ग्लेन मैक्ग्राथ का निकनेम क्या है - पिजन
  • मार्क वा को किस नाम से पुकारा जाता था - जूनियर
  • भारत ने हॉकी में पहला ओलम्पिक गोल्ड मेडल कब जीता - 1928
  • गीत सेठी ने कितनी बार IBSF वर्ल्ड बिलियर्ड्स टाइटल जीता है - 3 बार
  • मिल्खा सिंह ने कौन से वर्ष में 400 मीटर दौड़ में पहली बार खिताब जीता था – 1957
  • किस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड बनाया है - ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज, 400 रन
  • वन डे क्रिकेट में सबसे पहले भारत की कप्तानी करने वाला खिलाड़ी कौन था - अजीत वाडेकर
  • भारत ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच कहाँ खेला था - हेडिंग्ले, इंग्लैंड
  • भारत डेविस कप के फाइनल में पहली बार कब पहुंचा था - 1966
  • एशियन गेम्स दिल्ली में पहली बार कब आयोजित हुए थे – 1951
  • भारत के किस राज्य में पोलो खेल की शुरुआत हुई - मणिपुर

No comments:

Post a Comment