Tuesday 23 June 2015

सामान्य ज़ान

1. जल में ध्वनि को मापने के लिए किस उकरण का प्रयोग किया जाता है?
A. हाइड्रोमीटर
B. ह्य्ग्रोस्कोपे (Hygroscope)
C. हाईप्सोमीटर (Hypsometer)  
D. हाइड्रोफोन (Hydrophone)
उत्तर 
1 - (D)



2. गैसों का दाब को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
A. मोनोमीटर (Manometer)
B. मेच्मीटर (Machmeter)
C. मागनेटोमीटर (Magnetometer)
D. माइक्रामिटर (Micrometer)
उत्तर 
2 - (A)

3. उष्मा के विकिरण (radiation) को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है? 
A. रेडार
B. सलिनोमिटॅर (Salinometer)
C. रेफ्रक्टोमीटर (Refractometer)
D. रेडियो माइक्रोमीटर (Radio micrometer)
उत्तर 
3 - (D)

4. प्रत्यक्ष विद्युतीय प्रवाह (Direct Current) तीव्रता मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
A. स्ट्रोबस्कोप (Stroboscope)
B. स्टीरियोस्कोप (Streoscope)
C. टेनजेंट गैल्वेनोमीटर (Tangent Galvanometer)
D. टैकोमीटर (Tachometer)
उत्तर 
4 - (C)

5. के माकमिलन ने अविष्कार किया—
A. बाइसिकल (Bicycle) का 
B. बरोमीटर (Barometer) का 
C. गणक यंत्र (Calculating Machine) का 
D. सेंटीग्रेड स्केल (Centigrade Scale) का
उत्तर 
5 - (A)

6. थॉमस अल्वा एडिसन ने अविष्कार किया — 
A. सिनेमा का
B. सिने कैमरा का
C. कंप्यूटर का
D. सिनेमेटोग्राफ (Cinematograph) का
उत्तर 
6 - (D)

7. अल्फ्रेड नोबेल ने अविष्कार किया —
A. एक्स-रे का
B. डीजल इंजन का
C. डाइनेमाइट (Dynamite) का
D. डाइनेमो (Dynamo) का
उत्तर 
7 - (C)

8. डेविड ह्यूजेस ने अविष्कार किया —
A. मशीन गन
B. माइक्रोफोन
C. माइक्रोस्कोप
D. मोटर साइकिल
उत्तर 
8 - (B)

9. मैरी और पियरे क्यूरी ने अविष्कार किया —
A. रेडियो
B. रेडियम
C. रडार
D. फ्रिज (Refrigerator)
उत्तर 
9 - (B)


10. एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल ने अविष्कार किया —
A. टेलिफ़ोन
B. टेलीस्कोप
C. टेलीविज़न
D. टैंक
उत्तर 
10- (A)
11. भारतीय संविधान अस्तित्व में आया —
a) 1956 में 
b) 1950 में 
c) 1949 में 
d) 1951 में
उत्तर

11 - (B)

12. शीत युद्ध का अर्थ है—
a) पूंजीवादी और साम्यवादी विश्व के बीच वैचारिक प्रतिद्वंद्विता
b) महाशक्तियों के बीच तनाव
c) पूर्व और पश्चिम के बीच तनाव
d) उपरोक्त सभी 
उत्तर
12 - (D)


13. भारत में हरित क्रांति के तहत विकसित बीज फसलों की अधिक उपज देने वाली किस्मों का चयन करें।
a) मक्का, काले चने, ज्वार, कॉफी और चाय
b) चावल, गेहूं, ज्वार, बाजरा और मक्का
c) गेहूं, चावल, गन्ना, दलहन और मक्का
d) चावल, गेहूं, दलहन, तिलहन और गन्ने
उत्तर
13 - (B)

14. किस वर्ष अमर्त्य कुमार सेन अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया था?
a) 1995 में 
b) 2000 में
c) 1990 में
d) 1998 में
उत्तर
14 - (D)

15. विश्व व्यापी मंदी किस वर्ष प्रारंभ हुए 
a) 1929 में 
b) 1928 में 
c) 1930 में
d) 1936 में
15 - (C)

16. भारत सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है— 
a) चाय का 
b) कॉफी का 
c) चीनी का 
d) धान
उत्तर
16 - (A)

17.  किसी पेशेवर फोटोग्राफर के हाथ में एक कैमरा ___________________ है l 
a) मध्यस्थ
b) उपभोक्ता
c) पूंजी
d) नि: शुल्क (Free)
उत्तर
17 - (C)

18. निम्नलिखित आंदोलनों में से कौन सा महात्मा गांधी के नेतृत्व में नहीं किया गया ?
a) स्वदेशी आंदोलन
b) असहयोग आंदोलन
c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
d) भारत छोड़ो आंदोलन
18 - (A)

19. सिंध पर विजय प्राप्त करने वाले अरब सेना के कमांडर का नाम था— 
a) कुतुबुद्दीन ऐबक
b) अलाउद्दीन खिलजी
c) मोहम्मद बिन कासिम
d) अल हज्ज़ज़ 
उत्तर
19 - (C)

10. चीन की सवतंत्रता के समय में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की अध्यक्ष कौन था?
a) देंग क्सिअपिंग (Deng Xiaping)
b) मो ज़ेडोंग (Mao Zedong)
c) लिऊ शोकी (Liu Shaoqi)
d) झोउ एन लाइ (Zhou En-lai)
उत्तर
10- (B) 

20) `डिस्कव्हरी आफ इन्डिया` के लेखक कौन हैं?
A. मोहनदास करमचंद गांधी
B. जवाहरलाल नेहरू
C. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

D. इन्दिरा गांधी

Answer : B.


21) शिवाजी के अष्टप्रधान सदस्यों में कौन सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था?
A. सचिव
B. पेशवा
C. पण्डित राव
D. सुमन्त
Answer : D.

22) खाने-पाने की वस्तुओं को पैक करने के लिए किस धातु की पत्रें बनाई जाती है ?
A. तांबा
B. टिन
C. लोहा
D. एल्युमिनियम
Answer : D.

23) निम्नलिखित में से कौन-सा कुचालक है?
A. ग्रेफाईट
B. हीरा
C. एल्युमिनियम
D. चांदी
Answer : B.

24) पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी?
A. 1756 में
B. 1761 में
C. 1767 में
D. 1770 में
Answer : B.

25) संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की नियुक्ति कौन करता है?
A. संसद
B. भारत के मुख्य न्यायाधीश
C. राष्ट्रपति
D. प्रवर समिति (Secect Committee)
Answer : C.

26) सूर्य की किन किरणों में तापीय प्रभाव होता है ?
A. वायलेट
B. इन्फ़रारेड
C. अ और ब दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
Answer : B.

27) नातेदारी व्यवस्था किस पर आधारित है?
A. रक्त सम्बन्ध पर
B. वैवाहिक सम्बन्ध पर
C. सामाजिक सम्बन्ध पर
D. उपरोक्त सभी सम्बन्धों पर
Answer : D.

28) निम्नलिखित में से कौन सी क्रिया गैल्वेनाइजेशन कहलाता है ?
A. जिंक पर सीसे की परत चढ़ाना
B. लोहे पर जिंक की परत चढ़ाना
C. जिंक पर लोहे की परत चढ़ाना
D. सीसे पर लोहे की परत चढ़ाना
Answer : B.

29) तारे का रंग किसका सूचक है?
A. सूर्य से उसकी दूरी का
B. पृथ्वी से उसकी दूरी का
C. उसके ताप का
D. उसकी ज्योति का
Answer : C.

Expected Cutoff for SSC- CPO -2015

SSC CGL 2015 : PHYSICS QUIZ


No comments:

Post a Comment