Wednesday, 24 June 2015

Current Affairs

1) इनमें में से किस राज्य में देश का पहला यूआईडी कार्ड जारी किया गया था ?  
 A)  महाराष्ट्र
 B)  उत्तरप्रदेश
 C)  गुजरात
 D)  असम
Answer:- (A)

2)  कांस फिल्म समारोह की शुरुआत कब से होनी हैं ?  
A)   11 मई 2013           
B)   13 मई 2013           
C)   15 मई 2013           
D)   17 मई 2013
Answer:- (C)


3) आईपीएल 2013 में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज का क्या नाम हैं ?  
A)  सचिन तेंदुलकर
B)  शेन वाटसन
C)  वीरेंद्र सहवाग

D)  विराट कोहली
Answer:- (B)

4)  आईपीएल 6 में क्रिस गेल ने 175 रन की पारी में कितने छक्के लगाये थे ?  
A)   13
B)   12
C)   15
 D)   17
Answer:- (D)

5) किस देश में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में कार्यरत 5 भारतीय सैन्य कर्मियों की अप्रैल 2013 में हत्या कर दी गई ?  
A)  दक्षिणी सूडान
B)  अफगानिस्तान
C)  हैती
D)  लेबनान
Answer:- (A)

6)राष्ट्रमंडल देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक "चोगम" कॉमन्वेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग ( CHOGM ) का नवम्बर 2013 में आयोजन कहॉं प्रस्तावित हैं ?  
A) कोलम्बो (श्रीलंका )     
B) नई दिल्ली ( भारत )
C) पर्थ ( ऑस्ट्रेलिया )
D) कंपाला ( यूगांडा )
Answer:- (A)

7) अप्रैल 2013 में संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में विश्व में हथियारों के व्यापार को नियमित करने के लिए कौनसा संधि प्रस्ताव पारित किया हैं ?  
A)  एक्ट्रेडिशन ट्रीटी
B)  ट्रीटी ऑफ वेपन्स
C)  आर्म्स ट्रेड ट्रीटी
D)  ट्रीटी ऑफ न्यूक्लियर
Answer:- (C)

8) भारत में असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिसा तथा पश्चिम बंगाल में ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने अप्रैल 2013 में 252 मिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया हैं ?  
A)  विश्व बैंक
B)  अफ्रीकन डवलपमेंट बैंक
C)  एशियाई विकास बैंक
D)  यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक
Answer:- (C)

9) निम्न में से कितने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थाई प्रतिनिधि का पदभार 16 अप्रैल, 2013 को ग्रहण किया हैं ?  
A) हरदीप पुरी
B) एस.पी. राजाराम
C) अशोक कुमार मुखर्जी
D) एस. गोपालकृष्णन
Answer:- (C)

10) टीके राममूर्ति का 17 अप्रैल, 2013 को चैन्नई में निधन हो गया | राममूर्ति निम्न में से क्या थे ?  
 A) राजनीतिज्ञ
B) वायलिन वादक
C) पर्यावरणविद्
D) समाज सुधारक
Answer:- (B)

11) भारतीय मूल के अर्थशास्त्री राज शेट्टी को वर्ष 2013 के जॉन बेट्स क्लार्क मेडल ( बेबी नोबल ) से सम्मानित किया गया है, वह किस यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं ?  

   A) बोस्टन यूनिवर्सिटी
   B) हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

   C) कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
   D) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी 
Answer:- (B)

12) वर्ष 2012 के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित करने की घोषणा 12अप्रैल, 2013 को की गई ?  

   A) प्रेम चोपड़ा
   B) प्राण कृष्ण सिकंद
   C) राजन सिप्पी
   D) डैनी
Answer:- (B)

13) लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के 24वें संस्करण में किस भारतीय अभिनेत्री को पीपुल ऑफ द ईयर अवार्ड से अप्रैल 2013 में समानित किया गया ?  

   A) शबाना आजमी
   B) रेखा
   C) हेमामालिनी
   D) जया बच्चन
Answer:-(A)
14) वीएस रमादेवी का बेंगलुरू में 17 अप्रैल, 2013 को निधन हो गया | इनके संबंध में निम्न में से कौनसा कथन असत्य हैं ?  

   A) वह भारत की पहली और एकमात्र महिला चुनाव आयुक्त थी
   B) वह 26 नवम्बर, 1990 से 11दिसम्बर , 1990 तक भारत की मुख्य चुनाव आयुक्त रहीं
   C) वह हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक की राज्यपाल रहीं
   D) वह आंध्रप्रदेश की राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं
Answer:- (D)

15) 27वें पूर्वोंत्तर खेलों का आयोजन अप्रैल 2013 में कहॉं किया गया ?  

   A) इम्फाल
   B) शिलांग
   C) जोरहाट
   D) कोहिमा
Answer:-(A)

16) मध्यम दूरी तक मार करने वाली तथा जिसका ओडिसा के व्हीलर द्वीप तट से अप्रैल 2013 में सफल परीक्षण किया गया ?  
A) पृथ्वी - 2   
B) अग्नि - 2  
C) ब्रह्मोस
D) अस्त्र
Answer:- (B)

17) निम्न में से किस राज्य ने मलखंभ को राजकीय घोषित करने का निर्णय 10 अप्रैल , 2013 को किया हैं ?  
A) छत्तीसगढ़
B) उत्तराखंड 
C) मध्य प्रदेश
D) आंध्र प्रदेश
Answer:- (C)

18) एशियाई विकास बैंक का नया अध्यक्ष अप्रैल 2013 में किसे नियुक्त किया गया हैं ?  

A) नताओ कान
B) ताकेहिको नकाओ
C) शिंजो अबे
D) यूकियो हातोयामा
Answer:- (B)
19) नई दिल्ली में सम्पन्न हुए इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन 2013 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता ?  
 A) ली चोंग वेई ( मलेशिया )
 B) केनिची तांगो ( जापान )
 C) जिहान क्यू ( चीन )
 D) तोतोवानी अहमद ( इंडोनेशिया )
Answer:-(A)

20) 28 अप्रैल , 2013 को सौरमंडल का कौनसा ग्रह सूर्य के एकदम विपरीत आने के कारण सबसे चमकीला दिख रहा था ?  
 A) मंगल
 B) वृहस्पति
C) शनि
D) बुध
Answer:- (C) 

No comments:

Post a Comment