1.भारत-बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक करार
i.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा पर दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर ऐतिहासिक करार हुआ है।
ii.भारत-बांग्लादेश के बीच हुए इस करार के अनुसार भारत बांग्लादेश को 17 हजार एकड़ जमीन देगा जबकि भारत को 7 हजार एकड़ भूमि मिलेगी।
iii.प्रधानमंत्री ने भारत-बाांग्लादेश बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। ये बसें दो अलग-अलग रूटों पर कोलकाता-ढाका और अगरतला और ढाका-शिलांग और गुवाहाटी के बीच चला करेंगी।
2.रिलायंस पावर बंग्लादेश में करेगी तीन अरब डॉलर का निवेश
i.ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड और बंग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड(बीपीडीबी) ने करीब तीन अरब डॉलर की लागत से तरल प्राकृतिक गैस (सीएनजी) आधारित 3000 मेगावाट क्षमता की ऊर्जा संयंत्र और फ्लोटिंग स्टोरेज एंड रीगैसिफिकेशन यूनिट(एफएसआरयू) बनाने का करार किया है।
ii.कंपनी आज बीएसई को इसकी सूचना दी और कहा कि यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगलादेश दौरे के दौरान किया गया है। कंपनी ने कहा कि संयंत्र के निर्माण के लिए बीपीडीबी जमीन मुहैया कराएगी जबकि एफएसआरयू का निर्माण कॉक्स बाजार जिले के महेशखली द्वीप में किया जाएगा।
iii.रिलायंस पावर आंध्रप्रदेश के सामलकोट में भी गैस आधारित 2400 मेगावाट क्षमता की ऊर्जा संयंत्र बना रही है।
3.डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार का पदभार संभाला
i.प्रख्यात मिसाइल वैज्ञानिक डॉ. जी सतीश रेड्डी ने 4 जून 2015 को रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार का पदभार ग्रहण किया. डॉ. रेड्डी इस पद पर दो वर्ष के लिए कार्यरत रहेगें|
ii.डॉ. रेड्डी को रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार के पद पर नियुक्त करने का केंद्र सरकार मुख्य उद्देश्य डीआरडीओ और उद्योग जगत के बीच समन्वय लाने के साथ आयात हो रही प्रौद्योगिकी और उत्पादों की पहचान कर इनका देश में निर्माण करने के लिए प्रयास करना है|
iii.देश के प्रमुख मिसाइल वैज्ञानिक डॉ. रेड्डी ने नौवहन और वैमानिकी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है|
4.दक्षिण कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
i.दक्षिणी कोरियाई सेना ने देश की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे की उपस्थिति में दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया|
ii.इस मिसाइल को वर्ष 2012 में अमेरिका के साथ हुए समझौते के बाद विकसित किया गया है. इस समझौते के तहत उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु अथवा मिसाइल हमलों की स्थिति में सुरक्षा उपाय अपनाने के दृष्टिकोण से दक्षिण कोरिया को लंबी दूरी की मिसाइल बनाने की अनुमति दी गई थी|
5.आंध्र प्रदेश की नई राजधानी का भूमि पूजन
i.आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को राज्य की नई राजधानी अमरावती का भूमि पूजन किया गया।
ii.इस समारोह में केंद्र और राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं ने हिस्सा लिया।
iii.इस भव्य समारोह के बाद लोगों को संबोधित करते हुए तेदेपा प्रमुख ने कहा कि आंध्र प्रदेश के इस दिन को इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जाएगा।
6.भारत ए और अंडर-19 टीम के कोच बने राहुल द्रविड़
i.द्रविड़ भारतीय ए टीम और अंडर -19 क्रिकेट टीम के कोच बनने को तैयार हो गए|
ii.बीसीसीआई के बड़े अधिकारी द्रविड़ को भारतीय टीम के मुख्य कोच बनाने के पक्ष में थे लेकिन अपने पारिवारिक कारणों से द्रविड़ ने फुल टाइम वाले इस जॉब को न कह दिया|
iii.शनिवार को बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर और सलाहकार समिति के नए सदस्य सचिन तेंदुलकर सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के साथ मीटिंग में इस बात पर सहमति बन गई कि नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जाने से पहले राहुल द्रविड़ के पारखी नजरों से होकर गुजरना होगा|
No comments:
Post a Comment