** तैमूरलंग का आक्रमण **
1. तैमूरलंग ने भारत पर कब आक्रमण किया ? ►-1398 ई.
2. तैमूरलंग ने किसे मुल्तान, लाहौर और दीपालपुर का शासक नियुक्त किया ? ►-खिज्र खां
3. तैमूरलंग ने कितने दिनों तक दिल्ली को लूटा ? ►-15 दिनों तक
4. सैयद वंश ►-इस वंश की नींव खिज्र खां ने रखी ।
5. सल्तनत काल में शासन करने वाला एक मात्र शिया समुदाय का वंश कौन-सा
था ? ►-सैयद वंश
था ? ►-सैयद वंश
6. सुल्तान के बदले रैयत-ए-आला की उपाधि किसने ली ? ►-खिज्र खां
7. खिज्र खां का शासन कब से कब तक माना जाता है ? ►-1414 ई.-1421 ई. तक
8. यमुना के किनारे किस शहर की स्थापना मुबारकशाह ने करवाई थी ? ►-मुबारकाबाद
8. 'तारीख-ए-मुबारक शाही' की रचना किसने की है ? ►-याह्या अहमद सरहिंदी
9. सैयद वंश का अंतिम शासक कौन था ? ►-अलाउद्दीन आलम शाह
10. लोदी वंश ►-लोदी वंश की नींव रखने का श्रेय बहलोल लोदी को जाता है ।
11. बहलोल लोदी अफगानों की किस महत्वपूर्ण शाखा से संबंधित था ? ►-शाहूखेल
12. दिल्ली का सुल्तान बनने के बाद बहलोल लोदी ने कौन-सी उपाधि धारण की
? ►-गाजी
? ►-गाजी
13. बहलोल लोदी ने किस नाम से सिक्का जारी किया था जो अकबर के शासन
काल तक प्रचलित रहा ? ►-बहलोली
काल तक प्रचलित रहा ? ►-बहलोली
14. लोदी वंश का कौन-सा शासक अपने सरदारों को 'मकसद ए अली' कहकर
पुकारता था ? ►-निजाम खां
15. लोदी वंश का कौन-सा शासक अपने सरदारों के खड़े रहने पर खुद भी खड़ा
रहता था ? ►-निजाम खां
रहता था ? ►-निजाम खां
16. निजाम खां किसका पुत्र था ? ►-बहलोल लोदी
17. बहलोल लोदी की मृत्यु कब हुई ? ►-1489 ई.
18. बहलोल लोदी ने किस शहर को दिल्ली सल्तनत में मिलाया ? ►-जौनपुर
19. उस समय जौनपुर पर किस वंश का शासन था ? ►-शर्की वंश
20. सिकंदर लोदी ►-सिकंदर लोदी का शासन काल 1489-1517 ई. तक रहा ।
21. सिंकदर लोदी किस माता का पुत्र था ? ►-स्वर्णकार हिंदू माता
22. सिंकदर लोदी की माता का क्या नाम था ? ►-जयबंद
23. सुल्तान सिकंदर शाह के नाम से किसने शासन शुरू किया ? ►-निजाम खां
24. बनारस का युद्ध किसके बीच हुआ था ? ►-सिकंदर शाह और हुसैन शाह शर्की के बीच ।
25. भूमि मापने के लिए सिकंदर लोदी ने किस पैमाने का प्रचलन किया ? ►-गजे सिकंदरी
26. सिकंदर लोदी के समय संस्कृत के आयुर्वेद ग्रंथ का अनुवाद फारसी में किस
नाम से हुआ ? ►-फरहंगे सिकंदरी
नाम से हुआ ? ►-फरहंगे सिकंदरी
27. किसने नागरकोट के ज्वालामुखी मंदिर की मूर्ति को तोड़कर उसके टुकड़े को
कसाईयों को मांस तोलने के लिए दे दिया था ? ►-सिकंदर लोदी
कसाईयों को मांस तोलने के लिए दे दिया था ? ►-सिकंदर लोदी
28. आगरा को कब और किसने बसाया ? ►-1504 ई. में सिकंदर लोदी ने ।
29. सिकंदर लोदी ने आगरा को किस मकसद से अपनी राजधानी बनाया ? ►-राजस्थान को जीतने के लिए ।
30. सिकंदर लोदी के शासन काल में संगीत कला श्रेष्ठ ग्रंथ कौन-सा है ? ►-लज्जत ए सिकंदर शाही
31. संत कबीरदास किसके समकालीन थे ? ►-सिकंदर लोदी
32. किस उपनाम से सिकंदर लोदी ने फारसी में कविताएं लिखी ? ►-गुलरुखी
33. सिकंदर लोदी की मृत्यु किस बीमारी की वजह से हुई थी ? ►-गले की बीमारी
34. इब्राहिम लोदी ►-1517 ई. में दिल्ली की गद्दी पर इब्राहिम लोदी बैठा ।
35. दिल्ली सल्तनत का अंतिम शासक कौन था ? ►-इब्राहिम लोदी
36. इब्राहिम लोदी ने किस शहर में अपना राज्याभिषेक करवाया ? ►-आगरा
37. इब्राहिम लोदी ने किसको हराकर ग्वालियर को दिल्ली सल्तनत में मिला
लिया ? ►-मानसिंह के पुत्र विक्रमाजीत
लिया ? ►-मानसिंह के पुत्र विक्रमाजीत
38. इब्राहिम लोदी किसके पराजित हुआ ? ►-राणा सांगा
39. बिहार के किस शासक ने खुद को स्वतंत्र घोषित किया जिसे इब्राहिम लोदी
नियंत्रित नहीं कर सका ? ►-बहार खां
नियंत्रित नहीं कर सका ? ►-बहार खां
40. पानीपत की लड़ाई कब हुई ? ►-21 अप्रैल 1526 ई.
41. पानीपत की लड़ाई किसके बीच हुई ? ►-इब्राहिम लोदी और बाबर
42. पानीपत की लड़ाई में किसकी हार हुई ? ►-इब्राहिम लोदी
43. बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए किसने निमंत्रण दिया था ? ►-पंजाब के शासक दौलत खां लोदी और इब्राहिम लोदी के चाचा आलम खां ।
44. मोठ की मस्जिद का निर्माण किसने करवाया ? ►-सिकंदर लोदी के वजीर ने ।
45. सल्तनत काल में मुख्य रूप से कितने कर लिए जाते थे ?
►-उक्ष- मुसलमानों से लिया जाने वाला कर ।
►-खराज- गैर-मुसलमानों से लिया जाने वाला कर ।
►-जकात- मुसलमानों पर धार्मिक कर ।
►-जजिया- गैर मुसलमानों पर धार्मिक कर ।
Click Here :-
No comments:
Post a Comment