सरकारी या प्राईवेट नौकरी की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर हैं। 2015 में 10 लाख से अधिक नौकरियों के निकाले जाने की खबर पुख्ता हो गई है। एक एच आर सर्वे के अनुसार वर्ष 2015 देश में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों की सौगात लाया है। वर्ष 2015 में जहां सरकारी नौकरियों की की बाढ़ आने वाली है, वहीं कॉरपोरेट सेक्टर में भी 10 लाख नए कर्मचारी भर्ती किए जाने हैं। इसके अलावा अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी भी की जाएगी। मानव संसाधन विशेषज्ञों की मानें तो इस वर्ष नौकरी बाजार काफी मजबूत रहेगा, और कंपनियां बड़े स्तर पर कर्मचारियों की नियुक्तियां करेंगी।
प्राईवेट कंपनियों के अलावा सरकारी नौकरियों में भी कोई कमी नहीं रहेगी। हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उड़ीसा, गुजरात व अन्य लगभग सभी राज्यों में लाखों नौकरियां इस वर्ष बेरोजगारों के कदम चूमेंगी। सरकारी विभागों में विभिन्न पदों जैसे अध्यापक, प्रवक्ता, डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क, सहायक, तकनीकी अधिकारी, चालक, स्टेनोग्राफर की भर्ती होगी। इसी तरह मेडिकल क्षेत्र में भी नर्स, चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी, ऑपरेटर व अन्य भर्तियों की भरमार रहेगी।
एक सर्वे के अनुसार जहां 10वी, 12वीं व स्नातक पास उम्मीदवारों की भर्तियां बड़े स्तर पर होंगी, वहीं इंजिनियरिंग डिप्लोमा व डिग्री होल्डर्स की भी काफी संख्या में भर्तियां निकाली जाएंगी।
No comments:
Post a Comment