Wednesday, 20 May 2015

प्रमुख वचन एंव नारे


1. हिन्दी,हिन्दू,हिन्दुस्थान -भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

2. वन्दे मातरम- बंकिम चन्द्र चटर्जी

3. मारो फिरंगी को- मगंल पाण्डेय

4. स्वराजय हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है- बाल
गंगाधर तिलक

5. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है- राम
प्रसाद बिस्मिल

6. जय हिन्द- सुभाष चन्द्र बोस

7. इंकलाबाद जिन्दाबाद- भगत सिंह

8. करो या मरो- महात्मा गाँधी

9. वेदो की और लौटो- दयानन्द सरस्वती

10. आराम हराम है- जवाहरलाल नेहरू

11. साम्राज्यवाद का नाश हो- भगत सिहं

12. जय जवान जय किसान- लाल बहादुर शास्त्री

13. कर मत दो- सरदार बल्लभ भाई पटेल

15. सम्पूर्ण क्रान्ति- जय प्रकाश नारायण

16. विजयी विश्व तिरंगा प्यारा- श्याम लाल गुप्ता

17. सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ताँ हमारा- इकबाल

18. तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा- सुभाष
चन्द्र बोस

19. साइमन कमीशन वापस जाओ-
लाला लाजपतराय

20. देश की पूजा ही राम की पूजा है- मदन लाल
धींगरा

21. भारत वर्ष को तलवार के बल से
जीता गया था और तलवार बल पर ही उसे
बिटानी कब्जे में रखा जाएगा- लार्ड एल्गिन

22. दासता के हलुवे से आजादी के सुखे चने
कहीं अच्छे है- सुभाष चन्द्र बोस

23. मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार
अग्रेजी शासन के कफन के कील साबित होंगे।-
लाला लाजपतराय

No comments:

Post a Comment