Tuesday, 7 July 2015

Latest G K

भारतीय रेल zone --स्थापना -- मुख्यालय
.
1. उत्तर रेलवे (उरे) 14 अप्रैल -- 1952 दिल्ली
2. पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) --1952 गोरखपुर
3. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) 1958 गुवाहाटी
4. पूर्व रेलवे (पूरे) अप्रैल 1952 कोलकाता
5. दक्षिण-पूर्व रेलवे (दपूरे) 1955 कोलकाता
6. दक्षिण-मध्य रेलवे (दमरे) 2 अक्टूबर 1966 सिकंदराबाद
7. दक्षिण रेलवे (दरे) 14 अप्रैल 1951 चेन्नई
8. मध्य रेलवे (मरे) 5 नवंबर 1951 मुंबई
9. पश्चिम रेलवे (परे) 5 नवंबर 1951 मुंबई


10. दक्षिण-पश्चिम रेलवे (दपरे) 1 अप्रैल 2001 हुबली
11. उत्तर-पश्चिम रेलवे (उपरे) 1 अक्टूबर 2002 जयपुर
12. पश्चिम-मध्य रेलवे (पमरे) 1 अप्रैल 2003 जबलपुर
13. उत्तर-मध्य रेलवे (उमरे) 1 अप्रैल 2003 इलाहाबाद
14. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (दपूमरे) 1 अप्रैल 2003 बिलासपुर
15. पूर्व तटीय रेलवे (पूतरे) 1 अप्रैल 2003 भुवनेश्वर
16. पूर्व-मध्य रेलवे (पूमरे) 1 अक्टूबर 2002 हाजीपुर
17. कोंकण रेलवे (केआर) 26 जनवरी 1998 नवी मुंबई


इतिहास के पन्‍नों में 7 जुलाई
देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. आज ही के दिन भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जन्म हुआ था.
1980: ईरान में शरिया कानून लागू हुआ.
1981: आज ही के दिन भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जन्म हुआ था.
2003: नासा के ऑपर्च्युनिटी अंतरिक्ष यान ने मंगल ग्रह के लिए उड़ान भरी थी.
2003: यूनाइटेड कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ अर्मेनिया का गठन हुआ था.
2007: अमेरिका के दूरसंचार उपग्रह डायरेक्ट वी-10 को रूस के प्रोटान-एम रॉकेट ने प्रक्षेपित किया.
2008: अफ़गानिस्तान के काबुल में हुए भारतीय दूतावास पर हमले में 41 लोग मारे गए.

मुद्रा एवं बैंकिंग से जुड़े अहम तथ्य 
.
1. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है
►-- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
2. 'इम्पीरियल बैंक' पहले का नाम है
►-- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ।
3. पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक है
►-- पंजाब नेशनल बैंक ।
4. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण हुआ
►-- 1 जनवरी, 1949 ई. में ।
5. भारत का केंद्रीय बैंक है
►-- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)
6. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुल संख्या है
►-- 19
7. एक्सिस बैंक लि. (UTI) का पंजीकृत कार्यालय है
►-- अहमदाबाद में ।
8. भारत में औद्योगिक वित्त की शिखर संस्था है
►-- भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)
9. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) विधेयक पारित हुआ
►-- दिसंबर, 1999 ई. में ।
10. भारत में कुल मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज हैं
►-- 24
11. वह दर, जिस पर वाणिज्यिक बैंक RBI से अल्पकालीन ऋण प्राप्त करते हैं, कहलाता है
►-- रेपो दर ।
12. अल्पकालिक साख एवं दीर्घकालिन साख उपलब्ध कराने वाला संगठन है
►-- क्रमश: मुद्रा बाजार एवं पूंजी बाजार ।
13. भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की सबसे अधिक शाखाएं हैं
►-- उत्तर प्रदेश में ।
14. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देने वाली समिति है
►-- गोइपोरिया समिति ।
15. शेयर घोटाला की जांच के लिए गठित समिति थी
►-- जानकीरमन समिति ।

बैंको के Headquarters के नाम याद रखने की Short Trick

A. याद रखने के लिए
यदि किसी बैंक के नाम में " Bank of India " आता है तो
उसका मुख्यालय मुंबई होगा
BANK OF INDIA “ ==> -MUMBAI
1. BANK OF INDIA ==> MUMBAI
2. Central BANK OF INDIA ==> MUMBAI
3. Industrial Development BANK OF INDIA ==>
MUMBAI
4. State BANK OF INDIA ==> MUMBAI
5. Union BANK OF INDIA ==> MUMBAI
6. Reserve BANK OF INDIA ==> MUMBAI
7. Securities and Exchange BOARD OF INDIA ==>
MUMBAI
8. Dena Bank - ==> MUMBAI (देना बैंक को छोड़ कर)
B. यदि किसी बैंक के नाम में " UNITED " आता है तो
उसका मुख्यालय KOLKATA होगा.
9. UNITED Bank of India
10. UNITED Commercial Bank
11. Allahbad Bank
C. यदि किसी बैंक के नाम में " PUNJAB MAHILA " आता
है तो उसका मुख्यालय DELHI होगा.
12. PUNJAB National Bank
13. PUNJAB & Sind Bank
14. Bharathiya MAHILA Bank
15. Oriental bank of commerce
D. यदि किसी बैंक के नाम में " INDIAN " आता है तो
उसका मुख्यालय CHENNAI होगा.
16. INDIAN Overseas Bank
17. INDIAN Bank
E. यदि किसी बैंक के नाम में " VIJAY or CAN " आता है
तो उसका मुख्यालय BENGALURU होगा.
18. VIJAYa Bank
19. CANara Bank
F. व्यक्तिगत बैंक (INDIVIDUAL BANKS)
19) ANDHRA BANK ==> HYDERABAD(CAPITAL OF
ANDHRA PRADESH)
20) Bank of BARODA ==> BARODA/VADODARA
(GUJARAT)
21) Bank Of Maharashtra ==> PUNE (Maharashtra)
22) Corporation Bank ==> MANGALURU
23) Syndicate Bank ==> MANIPAL

No comments:

Post a Comment