Tuesday, 7 July 2015

मेडिकल ऑफिसर के लिए 1896 पद

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर 1896 भर्तिया करने के लिए आवेदन आमत्रित किये है! आयोग ये भर्तिया राज्य के लोक सेवा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए करेगा , कुल रिक्तियो मे 394 पद बैकलॉग क्षेणी के बी शामिल हैं !
योग्यता :- किसी मान्याता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डीग्री प्राप्त की हो ! इसके साथ मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद मे स्थायी पंजीकरण बी होना चाहिए !

सूचना :-  आयोग द्रारा तय की गई योग्यताए जिन आवेदको के पास नही है , वह 14 जुलाई 2015 तक योग्यता प्राप्त हो जाने की स्थिति मे आवेदन योग्य होंगे !
आयु सीमा :- 1 जनवरी 2016 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल से कम !
वेतनमान :-  15600 से 39100 रुपये / ग्रेड पे 5400 रुपये !
आवेदन शुल्क :- 500 रुपये इसके साथ 40 रुपये अतिरिक्त शुल्कभी देना होगा ! शुल्क मे छोट का लाभ मध्य प्रदेश के मूल निवासियो को मिलेगा !
वेबसाइट :- www.mppsc.ni.in
ऑनलाइन आवेद्न की अंतिम तारीख :- 14 जुलाई ( रात 12 बजे तक )
फोन :- 0755-4019400

Click Here:- सामान्य ज़ान 

No comments:

Post a Comment