Sunday, 30 August 2015

General Knowledge‬

बैंकों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी-

1. इन्टरनेट बैंकिंग सेवा शुरू करने वाला प्रथम बैंक – ICICI
2 ATM सेवा शुरू करने वाला प्रथम बैंक – HSBC
3. क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला प्रथम बैंक – सेंट्रल बैंक ऑफ इन्डिया
4. भारत में खुलने वाला पहला विदेशी बैंक – Comptoire d’Escompte de Paris of France (सन् 1860 में खुला)
5. वर्तमान में कार्यरत भारत का सबसे पुराना बैंक –इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)

6. विदेश में शाखा खोलने वाला भारत का प्रथम बैंक – बैंक ऑफ इन्डिया ने सन् 1946 में भारत के बाहर लंदन में पहली बार अपनी शाखा खोली
7. म्युचुअल फंड आरम्भ करने वाला प्रथम बैंक – भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
8. बचत खाता (Savings Bank a/c) खोलने वाला भारत का प्रथम बैंक – प्रेसीडेंसी बैंक (Presidency Bank) द्वारा पहली बार सन् 1830 में बचत खाता खोला गया
9. चेक सिस्टम जारी करने वाला भारत का पहला बैंक – बंगाल बैंक (Bengal Bank) द्वारा पहली बार सन् 1784 में चेक सिस्टम जारी किया गया
10. भारत में खुलने वाला पहला बैंक – बैंक ऑफ हिन्दुस्तान (सन् 1770 में खुला)


1 comment:

  1. We will provide you with the upcoming Latest Recruitment Details of the Sarkari Naukri (सरकारी नौकरी) across India. The candidates can not only get the Sarkari Naukri Notifications but also the details and information such as the Name of the Posts, Vacancy Details, Eligibility criteria, selection procedure and much more.

    ReplyDelete