Pages

Friday 5 June 2015

डेली जी.के अपडेट 4 जून 2015

1.भारत-बेलारूस के बीच टैक्स चोरी और सूचना क्षेत्र में समझौते
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी बेलारूस यात्रा में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वी लुकाशेंको से मुलाकात की और इस दौरान दोनों देशों ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

ii.इन समझौतों में से एक दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की कार्ययोजना है। इसके अलावा दोहरे कराधान और वित्तीय चोरी निवारण समझौते में संशोधन के एक प्रोटोकॉल पर भी हस्ताक्षर हुए।
iii.भारतीय मानक ब्यूरो और बेलारूस के स्टेट कमिटी फॉर स्टैंडर्डाइजेशन ऑन कोऑपरेशन के बीच मानकीकरण और सूचना सहयोग के एक सहमतिपत्र पर भी हस्ताक्षर हुए।
iv.भारत के कपड़ा मंत्रालय और बेलारूस के प्रकाश उद्योग के उत्पादों के विनिर्माण और विपणन से संबंधित इकाई बेलेगप्रॉम ने भी एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।


2.सरकार ने विश्व बैंक से किया 40 करोड़ डालर का ऋण समझौता
i.सरकार ने तमिलनाडु में शहरी विकास परियोजना के लिए 40 करोड़ डालर के ऋण के लिए विश्व बैंक के साथ समझौता किया है।
ii.भारत सरकार-तमिलनाडु सरकार और विश्व बैंक ने कल तमिलनाडु सतत शहरी विकास परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ 40 करोड़ डालर की ऋण एवं परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किये।’
iii.परियोजना का लक्ष्य तमिलनाडु की शहरी स्थनीय इकाइयों में शहरी सेवाओं में सुधार करना है। बयान में कहा गया कि इस परियोजना से जल, सीवरेज, नगर निगम ठोस कचरा, शहरी परिवहन, सीवरेज प्रबंधन समेत विभिन्न शहरी सेवाओं में सुधार होगा।

3.भारत और अमेरिका के बीच 10 साल का रक्षा समझौता
i.आपसी रक्षा समझौतों को नई शुरुआत देते हुए भारत और अमेरिका ने बुधवार को 10 साल के रक्षा फ्रेमवर्क समझौते पर दस्तखत किए. इसके तहत दोनों देश जेट इंजन, एयरक्राफ्ट बैरियर के डिजाइन और निर्माण समेत रक्षा उपकरणों का मिलकर उत्पादन और विकास करेंगे|
ii.दोनों पक्षों ने दो परियोजना समझौतों को भी आखिरी रूप दिया है. इसके तहत हाईटेक मोबाइल ऊर्जा स्रोत और रसायनिक एवं जैविक युद्ध के लिए अगली पीढ़ी के रक्षात्मक सूट विकसित किए जाएंगे| इस समझौते पर फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की जनवरी में भारत यात्रा के दौरान हुआ था. यह समझौता समुद्री सुरक्षा, विमानवाहक पोत से लेकर जेट इंजन प्रौद्योगिकी सहयोग के मुद्दों पर केंद्रित है|
iii.इस समझौते पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और भारत दौरे पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने हस्ताक्षर किए.

4.काउवेरी डेल्टा किसानों के लिए जयललिता ने 41 करोड़ के कुरुवई पैकेज की घोषणा की
i.मुख्यमंत्री जे जयललिता ने डेल्टा के किसानों के लिए 41 करोड़ रुपए के कुरुवई  पैकेज की घोषणा की और कहा कि तीन चरण बिजली की सिंचाई के लिए प्रति दिन 12 घंटे के लिए प्रदान किया जाएगा।
ii.कुरुवई पैकेज में सीजन के दौरान पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों और अन्य सहायता के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों की आपूर्ति शामिल हैं|
iii.एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेट्टूर बांध को कुरुवई के मौसम के लिए 12 जून को खोला नहीं जा सकता था क्योंकि भंडारण स्तर कुरुवई के मौसम के लिए अपर्याप्त था|

5.एसबीआई के 5 सहयोगी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर
i.भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पांच सहयोगी बैंकों के कर्मचारियों ने गुरुवार को देशव्यापी हड़ताल की है, जिसके कारण इन बैंकों का कामकाज प्रभावित हुआ है।
ii.ऑल इंडियन बैंक एंप्लाईज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विश्वास उटागी ने कहा कि यह हड़ताल लिपिक पद पर काम करने वाले कर्मचारियों ने की है। वे इन सहयोगी बैंकों के एसबीआई में प्रस्तावित विलय के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं।
iii.पांच सहयोगी बैंकों में शामिल हैं -स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बिकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर।

6.फीफा रैंकिंग : भारत को 6 स्थान का फायदा
i.भारत को फुटबाल विश्व रैंकिंग में छह स्थान का फायदा हुआ है। गुरुवार को फीफा द्वारा जारी सूची में भारतीय टीम 141वें स्थान पर पहुंच गई है।
ii.एशियाई देशों में भारत का स्थान 22वां है। ईरान (41) शीर्ष वरीय एशियाई टीम है जबकि जापान (52) और दक्षिण कोरिया (58) दूसरे और तीसरे क्रम पर हैं।
iii.विश्व रैंकिंग में विश्व चैम्पियन जर्मनी पहले स्थान पर कायम है जबकि बेल्जियम दूसरे क्रम पर पहुंच गया है। विश्व कप उपविजेता अर्जेटीना को तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा है।

7.डिविलियर्स फिर दक्षिण अफ्रीका के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने
i.एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सालाना पुरस्कार में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर समेत पांच पुरस्कार जीते।
ii.वह लगातार दूसरे साल वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने हैं। उन्होंने कुल नौ में से पांच पुरस्कार अपने नाम किये। उन्हें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज, क्रिकेटरों की नजर में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, दक्षिण अफ्रीकी प्रशंसकों की नजर में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2014 में सबसे तेज वनडे शतक लगाने के लिये सो गुड पुरस्कार भी दिया गया।

No comments:

Post a Comment